सांसद ने बहनों से कहा, आपके बीच खुशियों बांटने आए हैं

Aakash Katare

– सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बहनों को बांटे लाडली बहना स्वीकृति पत्र

इटारसी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून से लाडली बहनों के खाते में 1000 की राशि मध्यप्रदेश सरकार पहुंचाएगी। इन पात्र बहनों को आज नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शहर में दो स्थानों पर स्वीकृति पत्र वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए।

शाम 5 बजे वार्ड 3 की आंगनवाड़ी केंद्र पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व अन्य अतिथियों ने लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इसके अलावा सुबह वार्ड 12,13,14 में भी स्वीकृति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने कहा कि आज महिलाओं के बीच खुशियां बांटने के लिए आए हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार महिलाओं के हित के लिए काम कर रहे हैं, प्रदेश में 50 साल कांग्रेस की सरकार भी रही, लेकिन उन्होंने कभी भी महिलाओं की चिंता नहीं की।

सांसद सिंह ने कहा कि यह कांग्रेसी अभी आएंगे और आपको 1500 रुपए देने का लालच देंगे। उन्होंने कहा कि इन बहरूपियों की बातों में नहीं आना है, जब भी ये आपके घर पहुंचें तो इनसे पूछना कि न आपका विधायक है, ना सांसद है, ना मुख्यमंत्री है, ना प्रधानमंत्री है, तो पैसा देंगे कहां से?

सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने कहा कि इन कांग्रेसियों से आप पूछना कि राजस्थान में आप की सरकार है, वहां 1500 रुपए क्यों नहीं दे रहे, उनसे पूछना कि अभी कर्नाटक में आप की सरकार बनी है, वहां 1500 रुपए क्यों नहीं दे रहे।

सांसद सिंह ने कहा कि जब जन्म से लेकर हर सुख दुख में आपके साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है तो फिर इन कांग्रेसियों की क्या जरूरत? उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत के 5 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों एक साथ खड़े हो जाएंगे, उस दिन देश से कांग्रेस मुक्त हो जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि उन पर 40 साल से क्षेत्र की जनता का स्नेह और आशीर्वाद रहा है, उन्होंने मजाकिया लहजे में पूछा कि इस बार इसे बढ़ाएंगे कि नहीं।

महिलाओं ने कहा कि इस बार आशीर्वाद डबल हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने उपस्थित बहनों से कहा कि अभी कांग्रेस के लोग आपके घर फॉर्म लेकर आएंगे तो सवाल जरूर करिएगा कि अब तक कहां थे और पैसा कहां से देंगे।

कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला मंत्री उमेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता छोटे भैया चौधरी, पार्षद सभापति कल्पेश अग्रवाल, जिम्मी कैथवास, राहुल प्रधान भाजपा नेता डॉ मेजर पीएम पहारिया, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!