इटारसी। पुलिस अनुविभाग इटारसी के रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सोमलवाड़ा स्थित एक खेत से अज्ञात ने प्लास्टिक की पानी की टंकी और पाइप चुरा ले गया। चोरी गये सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोमलवाड़ा स्थित संजीव कुमार पिता संतोष कुमार झा के खेत से 22-23 मई की रात पौने आठ बजे से 31 मई को दोपहर करीब ढाई बजे के बीच यह चोरी होने का अनुमान है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।