इटारसी। कल शुक्रवार से कृषि उपज मंडी में लगातार अवकाश के कारण चार दिन नीलामी कार्य नहीं होगा। 29 मार्च से 1 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी। प्रभारी मंडी सचिव केसी बामलिया ने किसानों से निवेदन किया है कि वे 29 मार्च से 1 अप्रैल तक उपज बेचने कृषि उपज मंडी में नहीं आए।
उन्होंने बताया कि 29 मार्च को रंग पंचमी, गुड फाईडे का शासकीय अवकाश रहेगा। 30 मार्च को शनिवार है। वहीं 31 को रविवार और 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी होने से व्यापारी संघ नीलामी कार्य बंद रखेगा। मंडी सचिव ने कहा कि त्योहारों के साथ ही रविवार और बैंक अवकाश के कारण 4 दिन तक मंडी प्रांगण में उपज खरीदी कार्य नहीं किया जाएगा। किसान अपनी कृषि उपज बेचने 2 अप्रैल को मंडी पहुंचें।