नर्मदापुरम। जिले में चल रहे धान खरीदी कार्य में कहीं भी गड़बड़ी पायी जाती है तो गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर करायी जाए, जहां अमानक धान पास हो जाने की शिकायत मिले, तत्काल वहां के सर्वेयर को हटाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से धान खरीदी की जाए, अमानक धान को पास को करने वाले सर्वेयर को तत्काल हटाएं, गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराएं। सर्वेयर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खरीदी केंद्र पर उपस्थित रहें। ये निर्देश सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी स्तर पर खरीदी की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मानक मापदंडों के अनुरूप ही धान की खरीदी की जाए। कृषि उपज मंडियों में खरीदी गई धान का प्राथिमिकता से परिवहन कराने के निर्देश दिए।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए अभी तक 26234 किसानों ने स्लॉट बुकिंग की हैं। जिसमें से 6035 किसानों से 63538 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 129.61 करोड़ का भुगतान किसानों को किया है।
आरआई की दो वेतनवृद्धि रोकने निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा कर सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सीमांकन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले तहसीलदारों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सोहागपुर तहसील में सीमांकन के प्रकरण निराकरण करने में कम प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित राजस्व निरीक्षक की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को हिदायत दी कि बिना सक्षम अनुमति के कोर्ट का दिन रिक्त न हो। निर्धारित तिथियों पर कोर्ट आयोजित करें। रेवेन्यू कोर्ट के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीईओ को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर ने गौशालाओं के निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदापुरम, सिवनीमालवा और पचमढ़ी में अवैध रूप से पड़ों के कटाई के प्रकरणों में संबंधित के खिलाफ जुर्माने सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की।
उन्होंने मतदाता सूची में पात्र बच्चों के नामांकन और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम (District Education Officer Narmadapuram) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने उच्च न्यायालय (High Court) के निर्देशानुसार पचमढ़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए एसडीएम पिपरिया नितिन टाले को निर्देश दिए। राशन वितरण की समीक्षा कर सुगमता से पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण कराने के निर्देश दिए।
योजनाओं की मॉनिटरिंग के निर्देश
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड सहित अन्य संबंधित योजनाओं की विस्तार संक्षेप कर इन योजनाओं में बैंक से समन्वय कर शीघ्र स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (Chief Executive Officer District Panchayat) को इन योजनाओं की प्रति सप्ताह मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र बनाने के अभियान की समीक्षा में लंबित आवेदनों का निराकरण कर प्रमाण पत्र वितरित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने, सीएम हेल्पलाइन, समयसीमा एवं जनसुनवाई के प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।