बिजली की चमक के साथ गरजेंगे बादल और बरसेंगे

Post by: Aakash Katare

Updated on:

इटारसी। मध्यप्रदेश में हवाओं और वर्षा का मौसम बना रहेगा। मप्र के नर्मदापुरम संभाग में वर्षा होगी और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ेंगी।

मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों सहित नीचम व मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा।

बिजली की चमक के साथ बादलों की गरज और बिजली गिरने की संभावना नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, रायसेन, सीहोर, भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन, उज्जैन और देवास जिलों में बनी हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!