इटारसी। हाईस्कूल (High School) और हायर सैकंड्री परीक्षा (Higher Secondary Examination) के परिणाम घोषित हो गये हैं। शहर में अनेक बच्चों ने न सिर्फ मैरिट (Merit) में बल्कि प्रथम स्थान लाकर भी अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।
तिरुपति कालोनी (Tirupati Colony) में रहने वाले सुरेश सिद्धवानी के पुत्र और रेनबो स्कूल (Rainbow School) के विद्यार्थी जितेश सिद्धवानी ने दसवीं में 91.8 प्रतिशत एवं गोपाल सिद्धवानी के बेटे तथा नालंदा स्कूल (Nalanda School) के छात्र गर्वित सिद्धवानी ने 12 वीं में 92.2 अंक हासिल किए।
रेलवे (Railway) में वेलफेयर इंस्पेक्टर (Welfare Inspector) और कर्मचारी नेता अशोक दुबे के भांजे नयन दुबे ने रावतपुरा सरकार हायर सैकंड्री स्कूल बनखेड़ी (Rawatpura Government Higher Secondary School, Bankhedi,) से साइंस विषय में सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल करते हुए 93 प्रतिशत अंक प्रात् कर परिवार एवं स्कूल को गौरवान्वित किया है।
ग्राम पांजराकलॉ के अरमान पिता जयप्रकाश पटैल ने एमपी बोर्ड 12 वीं गणित संकाय में अंग्रेजी माध्यम से बिना किसी कोचिंग के 95 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय और माता पिता के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।