इटारसी/होशंगाबाद। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मोरछली चौक से चोर तीन चांदी के छत्र व पूजन सामग्री ले उड़े। चोरी गये सामान की कीमत 90 हजार रुपए बतायी जा रही है।
जैन समाज के आलोक पिता अरविंद कुमार जैन 39 वर्ष, निवासी शांतिनगर होशंगाबाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से उपरोक्त सामग्री की चोरी कर ली है। घटना 13/14 नवंबर की रात में हुई है।