नया सोचो, बड़ा सोचो आउट ऑफ बॉक्स सोचो, आप कर सकते हो

Post by: Rohit Nage

युवाओं से बोले स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक
इटारसी।
नर्मदा जीवन दायिनी नर्मदापुरम ने एक अनोखा कार्यक्रम किया जिसमें उन्होंने ऐसे युवा उद्यमियों का सम्मान किया जो पहली पीड़ी के उद्यमी हैं व कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। ये सारे वे नाम हैं जो प्रसिद्ध भले ही न हों परंतु नर्मदापुरम संभाग की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, पर जिन्हें अभी तक ख्याति नहीं मिली।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व अध्यक्ष स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार, मुख्य अतिथि शैलेंद्र शर्मा, अध्यक्ष मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने अपने विचार रखे। उद्यमिता व स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में नर्मदापुरम के युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने कहा कि समाज में चल रहे ये तीन दृष्टिकोण गलत हैं, पहला रोजगार मतलब नौकरी, वो भी सरकारी या बहुत हुआ तो किसी बड़ी प्राइवेट कंपनी में, दूसरा नौकरी देना सरकारों का काम है, तीसरा रोजगार बहुत पढ़ाई लिखाई करके 25-26 साल की उम्र के बाद किया जाए। सतीश कुमार ने युवाओं से सीधा संवाद कर नौकरी की मानसकिता वाले पुराने विचार को परिवर्तित करने का प्रयास किया।

मुख्य अतिथि शैलेन्द्र शर्मा ने कि कहा कि हमारी तो पीढिय़ां स्वावलंबी रहीं। उद्यमिता तो हमारे डीएनए में है। हमें हमेशा गीत की पंक्तियां याद रखना चाहिए और देश पर इसकी विरासत पर गर्व करना चाहिए कि जब जीरो दिया मेरे भारत ने तब दुनिया को गिनती आई। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने आयोजन को विस्तार से समझते हुए कहा कि हमने नर्मदापुरम संभाग को विकसित नर्मदापुरम बनाने के अपने प्रथम प्रयास की शुरुआत आज इस कार्यक्रम के माध्यम से कर दी है। अब बस इसे योजनाबद्ध तरीके से पूर्णता की ओर ले जाने में लग गए हैं। इस कार्यक्रम से हम नर्मदापुरम के हर उस व्यक्ति के जीडीपी में दिए जा रहे योगदान को मान देने का प्रयास कर रहे हैं जिसे पता ही नहीं कि हमारे देश की जो इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर की बनने जा रही है उसमें उसका भी महत्वपूर्ण शेयर है। कार्यक्रम में 24 ऐसे युवाओं का सम्मान किया जो पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और दूसरों की आय के साधन भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, युमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राने, संदेश पुरोहित, हंस राय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला, कल्पेश अग्रवाल, सुनील राठौर, शैलेन्द्र सोनू दीक्षित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, जिला महामंत्री मुकेश मैना, दिनेश तिवारी, विवेक गौर, उमेश पटेल, कुलदीप रावत, जोगिंदर सिंह, दीपक बस्तरवार, सहित बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, प्रोफेसर, प्राचार्य, शिक्षक व इटारसी और नर्मदापुरम संभाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले विभिन्न समूहों व व्यक्तियों ने अपने अपने स्टाल भी लगाए थे।

निम्न उद्यमियों का सम्मान किया

प्रतीक शर्मा ग्रीन एवं ग्रेन्स, चित्रा हर्णे कृति बुटिक, विष्णु पल – हॉट, कोल्ड थेरेपी, विश्वास परिहार गैलेक्सी मोटर्स, ज्योति उपाध्याय बेंगल्स (कांच) एवं फाइबर चेयर, कविता राजपूत शहद उत्पादन, बड़ी-पापड़, पार्लर, सिलाई ट्रेनिंग, विनीता प्रजापति जैविक खाद व्यवसाय, दोने की मशीन एवं कैरी बैग सिलाई, रीता परिहार जूट के बेग एवं पेपर बेग, शालिनी यादव नर्मदांचल वेलफेयर सोसायटी, आशीष भदौरिया ब्राइड आईएएस एकेडमी उड़ान श्री वेलफेयर सोसायटी, दीपक मलैया दोना पातल एवं मलैया बर्फ फैक्ट्री, विकास सराठे सेलून, राकेश मालवीय दक्ष टेक्नोलॉजी, धनराज कुशवाह फूल माला का व्यवसाय, आकाश प्रजापति ईंट-भट्टा, रोहित प्रजापति मूर्तिकला, निश्चय पाठक नर्सरी, धनेन्द्र चौधरी ज्वाला इंडस्ट्रीज, नितीश परिता अगरवत्ती, नमकीन, चायपत्ती, मनोज चौरे टेन्ट हाउस, किराना एवं जनरल स्टोर, जीतेन्द्र कुमार एसीपी, ग्लाश, बैल्डिंग, एल्युमिनियम वर्क, कन्हैया सिंह राजपूत वाशिंग सेंटर रिपेरिंग वर्कशॉप, राज जुनेजा नीलकमल ढाबा, देवीप्रसाद चौरे टेंट हाउस, अनुज गांधी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल डीलर मॉल हीरा, अनिल कुमार मालवीय ठेकेदारी, महेंद्र सिंह राजपूत पवन आउट सोर्स मैन पावर सप्लाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!