होशंगाबाद। होशंगाबाद शहर जोन-1 (Hoshangabad City Zone-1) वितरण केंद्र अंतर्गत विभिन्न फीडरों के मेन्टेनेंस (Maintenance) कार्य किया जाना है जिसे दौरान संबंधित क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रबंधक शहर जोन-1 से प्राप्त जानकारी के सब स्टेशन रसूलिया (Sub Station Rasuliya) में 24 दिसंबर को समय प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक विक्रम नगर, सरस्वती नगर, कंचन नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, ग्राम रसूलिया, बंगाली कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर, वर्मा कालोनी आदि क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। सबस्टेशन आनंद नगर (Substation Anand Nagar,) अंतर्गत 26 दिसंबर को समय प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक विक्रम नगर, हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, राघव नगर, अभिषेक नगर, राधे हाईट, राम नगर, चंदन नगर, गोपालकुंज, मारुति नगर, आशीर्वाद नगर, आशुतोष नगर, बंजारा टाउन, ग्लोबल ग्रीन आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सबस्टेशन हिल व्यू होम (Substation Hill View Home) अंतर्गत 27 दिसंबर को समय प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक साईं हेवन, साईं ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, साईं सिटी, मारुति नगर, डबल फाटक, सियाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा ब्लू, साईं दर्शन, साईं किरण, फेफरताल आदि क्षेत्र में तथा सब स्टेशन ग्वालटोली अंतर्गत 28 दिसंबर को समय प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक सिंधी कालोनी, संजय नगर, आदमगढ़, लखन किराना, लश्कर चौक, काली मंदिर, फूल बगीचा, रेल्वे पुलिया, पन्नी मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, किरन होटल आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।