इटारसी। शेर आखिर जंगल का राजा इसलिए कहलाता है, क्योंकि व न सिर्फ ताकत में बल्कि शिकार की चतुराई के लिए भी जाना जाता है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में वायसन (Wyson) का शिकार करके शेर ने यह साबित भी किया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो, हाल ही में एसटीआर प्रबंधन (STR Management) ने अपने आफिशिअल इंस्टाग्राम आईडी (Official Instagram Id) पर एक वीडियो शेयर (Video Share)किया है, जिसमें बताया है कि बाघ ने बेहद ताकतवर वायसन का शिकार किया है।
हाल ही में नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक बाघ द्वारा वायसन के शिकार का वीडियो सामने आया है। एसटीआर प्रबंधन ने वीडियो को ऑफिशल इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है। प्रबंधन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जो कभी एक गांव था, वह अब बाघ और उसके शिकार का घर है। करीब 33 सैकंड के वीडियो में बाघ कई बार शिकार किए वायसन को खींचकर ले जाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन बाघ के प्रयास हर बार असफल होते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि वायसन ज्यादातर झुंड में रहते हैं और ये काफी ताकतवर माने जाते हैं। वायसन का शिकार करना शेर के लिए काफी मुश्किल होता है, क्योंकि वायसन झुंड में शेर पर झपटते हैं, जब शेर शिकार करने की कोशिश करता है। ऐसे में कई बार शेर को हताश निराश होना पड़ता है। लेकिन, कुछ अवसर ऐसे भी होते हैं जब शेर शिकार में सफल हो जाता है। ऐसे ही एक सफल अवसर का वीडियो एसटीआर प्रबंधन ने शेयर किया है।