इटारसी। नगर पालिका (Municipality) के दल ने आज शहर के जर्जर एवं खतरनाक हो चले मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की। सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra), एई मीनाक्षी चौधरी (AE Meenakshi Chaudhary), उपयंत्री मुकेश जैन (Deputy Engineer Mukesh Jain), अतिक्रमण दल प्रभारी रत्नेश पचौरी (Ratnesh Pachauri) के साथ नगर पालिका का अमला आज जर्जर हो चुके मकानों को तोडऩे खुदाई करने वाली मशीन लेकर निकले थे।
सुबह से शाम तक मशीन से तीन मकानों पर पंजा चलाकर उनको तोड़ा गया। इनको पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था। एक मकान मालिक ने स्वयं ही सामान निकालकर मकान तोडऩे को कहा। इस तरह आज चार मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। इनमें एक मकान तेरहवी लाइन में, दूसरा 11 वी लाइन में, तीसरा वार्ड नंबर 4 पुरानी इटारसी (Old Itarsi) और चौथा जमानी रोड (Zamani Road) पर पुरानी इटारसी में स्थित है।