सिवनी मालवा। रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज ग्राम भरलाय में ग्राम पंचायत के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया।
ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा कर चिकित्सकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उचित परामर्श दिया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु मुख्य अतिथि बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल तथा डॉ पूनम सिंह राजपूत उपस्थित रहे। डॉक्टर बघेल ने शिविर में पधारे ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की महत्ता बताते हुए जल्द से जल्द इसमें आ रही दस्तावेजीकरण की कमियों को पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही नियमित योग करने, उचित खानपान करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विनोद निसानिया ने स्वागत भाषण देते हुए डॉ विशाल सिंह बघेल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रामशंकर लौवंशी व संजय निसानिया ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों की महत्ता बताते हुए आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की बात कही।
कार्यक्रम में सरपंच सुगना प्रेमकिशोर बनेठिया, उपसरपंच रामकृष्ण लौवंशी, पूर्व सरपंच घासीराम रावनगिरे, रचना शर्मा, सुगना लौवंशी, अजीत लौवंशी, ग्राम सचिव, शिक्षक, ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्ग व युवा उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि प्रेमकिशोर बनेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी संजय निसानिया के जन्मदिन पर तालाब किनारे पौधारोपण कर श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।