श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में मनेगा तुलसी-शालिग्राम विवाह

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga navgrah mandir) में आज शाम तुलसी-शालिग्राम विवाह (Tulsi Saligram Vivaah) का आयोजन होगा। मंदिर परिसर में शाम 6:30 बजे फेरे होंगे।

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिना किसी भीड़ के तुलसी विवाह होगा। समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल सपत्नीक तुलसी विवाह में यजमान बनेंगे। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय, पीयूष पांडेय सहित अतुल मिश्रा विवाह की रस्म पूरी कराएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Chairman Pramod Pagare) ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने-अपने निवास स्थानों से ही तुलसी विवाह का आनंद लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!