इटारसी। गुरुनानक स्कूल (Guru Nanak School) के पास युवाओं के दो गुटों में झगड़ा हुआ और दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुनानक स्कूल के सामने रहने वाले आरिफ पिता आविद खान 18 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि तन्मय, पीयूष और आयुष ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। इसी तरह से तन्मय पिता संजय जैन 20 वर्ष, निवासी जैन दाल मिल के पास इटारसी ने शिकायत दर्ज करायी है कि गुरुनानक स्कूल के सामने रहने वाले आरिफ खान ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।