इटारसी। पिछली कई बरसात में गांधी मैदान से सटे राधाकृष्ण मार्केट में पानी भरने की समस्या का कोई स्थायी समाधान इंजीनियर्स नहीं निकाल पा रहे हैं। जरा देर की बारिश से इस बाजार के न सिर्फ सड़कों पर बल्कि दुकानों के भीतर भी पानी भर जाना आम बात हो जाती है। इसके साथ ही गांधी मैदान में भी लगातार बारिश से तालाब की स्थिति निर्मित हो जाती है। आज भी कुछ देर की बरसात ने राधाकृष्ण मार्केट के आसपास लबालब पानी भर दिया।
दरअसल, कुछ वर्ष पूर्व पुराने फल बाजार तक चिकमंगलूर चौराह से सड़क निर्माण किया था। यह सड़क राधाकृष्ण मार्केट से करीब डेढ़ फुट उंचाई पर है, इस सड़क का सारा पानी बहकर राधाकृष्ण मार्केट और गांधी मैदान में आकर जमा होता है, क्योंकि यहां से निकासी का कोई रास्ता नहीं है। आज भी यही हालात रहे, जरा सी बारिष में यहां पानी जमा हो गया और ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच सके।