लाडली बहना योजना के तहत समग्र ओर आधार अपडेट कराने का कार्य किया

इटारसी। लाडली बहना योजना के तहत समग्र ओर आधार अपडेट हेतु नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे जी के आग्रह पर वार्ड में घर घर जा कर मोबाइल से आधार ओर समग्र आईडी अपडेटशन का कार्य किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि संजय युवने ओर आशीष चौरे उपस्थित हुए।
पार्षद राहुल प्रधान द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में नगरवासियों ओर हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े इस हेतु वार्ड स्तर से सहभागिता निभा कर अपडेट के कार्यो भूमिका निभाई गई।
CATEGORIES Itarsi