अज्ञात वाहन ने हाईवे पर मवेशियों को मारी टक्कर, तीन गायों की मौत, दो को बचाया

Rohit Nage

इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) औबेदुल्लागंज-बैतूल (Obaidullaganj-Betul) पर ग्राम रैसलपुर (Village Raisalpur) के निकट अज्ञात वाहन ने हाईवे पर बैठे पांच मवेशियों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन गायों की मौत हो गयी, दो को गौसेवकों की मदद से बचा लिया गया है। सूचना पर रात में ही पुलिस (Police) और गौसेवक मौके पर पहुंच गये थे। वाहन का पता नहीं चल सका है।

उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में मवेशी सूखी जगह की तलाश में ज्यादातर सड़कों पर ही अपना डेरा जमा लेते हैं। इनके मालिक दूध दुहने के बाद उनको छोड़ देते हैं। शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद हाईवे (Highway) और शहर की सड़कों से मवेशियों की संख्या में अपेक्षित कमी नहीं आयी है। गौ सेवकों ने दो दिन पूर्व ही हाईवे से कुछ मवेशियों को लाकर गौशाला में छोड़ा था, बावजूद इसके अभी सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में मवेशी डेरा जमाए हुए हैं जो रात-दिन सड़कों पर ही बैठे रहते हैं।

टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) ने बताया कि रैसलपुर फोरलेन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास अज्ञात वाहन ने पांच गायों को टक्कर मारी थी। जिसमें से तीन गायों की मौत हो गयी। उनको नेशनल हाईवे के वाहन द्वारा हटवाया गया और दो घायल गायों का उपचार कर रोड से राइड में बिठाकर गौसेवकों की मदद से उनको उपचार दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!