12 मई को 5 केंद्रों में होगा 18+ आयु के नागरिकों का टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। बुधवार को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को टीकाकरण (Vaccination) होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि 10 मई को जिले की 22 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। वहीं 12 मई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद 150 और शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी में 100, आर एन एन स्‍कूल पिपरिया मे 100, एस जे एल स्‍कूल सोहागपुर में 100, शासकीय उत्‍क़ष्‍ट विधालय सिवनी मालवा में 100 इस तरह कुल 550 पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं पात्र नागरिक बिना किसी भय के टीका लगवाये एवं दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें।

2154 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
सोमवार को 2154 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का होशंगाबाद में कन्या उच्चतर विद्यालय एवं इटारसी के शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज में टीकाकरण किया गया, जिसमे 18 वर्ष व अधिक आयु के होशंगाबाद में 140 एवं इटारसी में 97 नागरिकों इस तरह 237 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया। 45 वर्ष व अधिक आयु के 1917 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 636, सिवनीमालवा में 159, इटारसी में 470, सुखतवा में 50, बाबई में 115, सोहागपुर में 110, पिपरिया में 240, डोलरिया में 37 और बनखेड़ी में 100 को लगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!