आर्डनेंस फैक्ट्री में स्वच्छता पखवाड़ा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, मुख्यालय पुणे के निर्देशानुसार आयुध निर्माणी इटारसी में 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

पखवाडे के दौरान विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत 01 दिसंबर को महाप्रबंधक एसपी शेंदरे ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर की। तत्पश्चात मार्च पास्ट कर स्वच्छता मिशन की जन जागृति हेतु संदेश प्रसारित किया। निर्माणी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, फैक्टी तथा इस्टेट परिसर में पौधारोपण किया गया। स्वच्छता पर संगोठी का आयोजन निर्माणी कर्मचारियों के बच्चों के लिए स्वच्छता पर चित्रकारी, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एवं मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।

स्वच्छता मिशन के तहत दैनिक जीवन प्लास्टिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम पर संगोठी भी रखी गई थी जिसमें प्लास्टिक से पर्यावरण एवं जन जीवन के बचाव का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह 15 दिसंबर को किया जिसमें विविध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!