वर्मा मप्र लिपिक संवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष बने

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश लिपिक संवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Clerical Cadre Government Employees Union) के प्रांत अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने हरिकिशोर वर्मा सीएम राईज उमावि पवारखेड़ा (CM Raise Umavi Pawarkheda) नर्मदापुरम (Narmadapuram) को मध्यप्रदेश लिपिक संवर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram)को संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री वर्मा के पुन: संघ के संभागीय अध्यक्ष बनाये जाने पर हरदा (Harda) से जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला बैतूल (Betul) श्री चौहान, जिला नर्मदापुरम अध्यक्ष अरविंद तिवारी, केडी त्रिपाठी, एमडी हसानी, एससी भट, मुकेश तिवारी, पीसी चौरे, मनीष कुशवाह, मनोज पुरोहित, डीएस सुलेखिया, आरएस सोलंकी, एमए खान, सुरेन्द्र प्रसाद, आशुतोष भार्गव एवं हरदा, बैतूल, होशंगाबाद जिले के समस्त लिपिक संवर्ग द्वारा प्रांत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!