VIDEO : मछली ने किया गायों के झुंड पर हमला, एक का शिकार किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा। मछली ने किया गाय का शिकार। जी हां! हम बात कर रहे हैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की शान बाघिन मछली की। मछली पिछले कुछ माह से काफी चर्चा में है। मछली कभी शावक के जन्म से चर्चा में आयी फिर बच्चों को शिकार करना सिखाते हुए सैलानियों को दिखी और अब इटारसी के कुछ युवा सैलानी मल्लूपुरा बीट में पहुंचे तो उन्होंने गायों के झुंड पर मछली को हमला करते वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड किया।

यह वीडियो रविवार का है, जब इटारसी के युवा बसंत श्रीवास, अभिषेक पटेल, अमित यादव, राहुल चौधरी और अजय रघुवंशी सतपुड़ा टायगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे। जब वे जिप्सी में गाइड के साथ मल्लूपुरा बीट से गुजर रहे थे, उन्होंने बाघिन मछली को गायों के झुंड की तरफ शिकार के लिए दौड़ते देखा तो अपने मोबाइल कैमरे में इस पल को कैद कर लिया। सैंकड़ों गाय का झुंड जान बचाकर भागा, लेकिन एक गाय मछली की पकड़ में आ गयी।

गाय को दबोचने के बाद जब वह मरणासन्न हो गयी, मछली काफी देर तक उसके पास खड़ी रही। सैलानी बसंत श्रीवास ने बताया कि वे अपने मित्रों के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में गये थे। बाघ देखने की मंशा थी जो पूरी हुई बल्कि बाघ को शिकार करते देख सभी दोस्त रोमांचित हो उठे। यह जंगल का ही कानून है, जहां केवल और केवल ताकतवर ही ठहरता है, कमजोरों के लिए यहां जगह नहीं होती।

Leave a Comment

error: Content is protected !!