Video : द बर्निंग कार : पिपरिया रोड पर कार में आग, तीन युवकों ने जलती कार से निकलकर बचायी जान

Post by: Rohit Nage

Video: The Burning Car: Car caught fire on Pipariya Road, three youths saved their lives by coming out of the burning car.
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। यहां के पुराने टोल नाके के पास पिपरिया रोड पर एक तेज रफ्तार कार में पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई। कुछ ही देर में आग की तेज लपटे ऊंची उठने लगी। आग बढऩे से पहले उसमें सवार तीन युवक उतरे और उसमें रखा सामान भी उतार लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना रविवार रात करीब डेढ़ बजे के बाद की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद डॉयल 100, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ किया। दमकल के पायलेट दिलीप धुर्वे, जाकिर और फायरमैन गौतम ने 5-10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि इसके बाद भी कार में से चिंगारी, धुंआ उठते रहा, जिससे बुझाने के बाद दमकल निकली।

जानकारी के मुताबिक कार में निहाल कहार, मयंक सेजकर और वरुण भदौरिया मौजूद थे। मयंक सेजकर कार चला रहा था। तेज रफ्तार में कार ने बंद टोल प्लाजा को क्रास किया, जिसके बाद कार का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद कार चला रहे युवक और अन्य दो युवक उतरकर बाहर आए। कुछ देर बाद कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। आनन-फानन में युवकों ने कार में रखा सामान भी बाहन निकाल लिया।

error: Content is protected !!