इटारसी। आज पांडुखेड़ी एवं पथरोटा के किसानों ने उपमहाप्रबंधक बिजली कंपनी राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा। बिजली कंपनी में सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली भी ग्रामीणों के साथ शामिल रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि कीरतगढ़ फीडर पर दिन के समय में विद्युत सप्लाई के दौरान शिकायत सुधारने के नाम पर काम किया जा रहा है, इससे आए दिन 2-3 घंटे या 1 घंटे बिजली बंद रखी जाती है। कीरतगढ़ फीडर पर रात में जंगली जानवरों के हमले में कई किसान जख्मी हो चुके हैं।
ऐसे हालात में बंद रखी जाने वाली सप्लाई बढ़ाने की जरूरत है जिससे किसानों को 10 घंटे पर्याप्त बिजली दी जा सके। ग्रामीणों ने समस्या को देखते हुए कीरतगढ़ फीडर दिन में चालू रखने एवं किसानों की समस्या का तत्काल निराकरण करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस फीडर की वजह से पांडुखेड़ी, जिलवानी, पथरोटा, पांडरी, जुझारपुर, छीरपानी के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि पोपली ने ग्रामीणों की समस्या पर अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां ग्रामीण फीडर पर आए दिन शटडाउन होने की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, मीडिया प्रभारी अंकित रावत, विधायक प्रतिनिधि बसंत रावत, राजा चौरे, आदित्य पटेल, मंडल उपाध्यक्ष योगीराज पटेल, शिव कुमार, रमेश धुर्वे, तासू सेठ,अजय चौधरी, राहुल चौधरी, कार्तिक मेहतो, बबलू महाला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।