ग्रामीणों ने शपथ लेकर कहा, खेतों में नहीं जलाएंगे नरवाई

ग्रामीणों ने शपथ लेकर कहा, खेतों में नहीं जलाएंगे नरवाई

इटारसी। हर वर्ष खेतों में नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को जागरुक करने और नरवाई से होने वाले मानव के जान-माल और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान अनेक किसानों ने खेतों में नरवाई नहीं जलाने का संकल्प लिया।नरवाई की आग से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) के निर्देश एवं उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ (Deputy Director Agriculture JR Hedeau) के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के दल रोज ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों व गांववासियों को नरवाई से होने वाले नुकसान आदि की जानकादी देकर नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिला रहे हैं। दल ने ग्राम कास्दा रैयत, नया रतिबंदर, भाड़भूड़, सांकई आदि में पहुंचकर जागरुक किया। इस दौरान संतुलित खाद व विभागीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने और किसान उत्पादक संगठन ((FPO)) पर चर्चा की गई। कृषि विभाग के दल में राजेन्द्र राजपूत (Rajendra Rajput), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, राजेन्द्र ठाकुर (Rajendra Thakur), एमके दुबे ( MK Dubey), चन्द्रकिशोर (Chandrakishore), राखी (Rakhi) व अन्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: