इटारसी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (National Federation of Indian Railways) के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को बंद कराने रेल हड़ताल करेगा। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), आरके शर्मा (RK Sharma), भोपाल मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey) एवं शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में नई पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराने और रेल हड़ताल के समर्थन में सीक्रेट बैलेट डलवाने हेतु आज एसी शेड यार्ड इटारसी सहित समस्त रेलवे कार्यालयों में जबरदस्त नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन और हल्लाबोल किया।
इस सभा को मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीना, सचिव कुंदन अगलावे, तरुण शुक्ला, आकाश यादव, हेमराज सिसोदिया ने संबोधित किया। मजदूर संघ के साथी आकाश यादव ने बताया कि 2004 से हमारी पेंशन बंद की गई है, जबकि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति 1 दिन के लिए भी चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बनते हैं, तो वे जीवन भर अनेक प्रकार की गारंटेड पेंशन लेते हैं, और हमारे कर्मचारी 60 साल रेलवे चलाते हैं वो 1 पेंशन के हकदार नहीं होते। एक देश में 2 कानून बनाकर शासकीय कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं है तो क्या है? इन्हीं सब मांगों को लेकर ओपीएस बहाल कराने हेतु मजदूर संघ 20 एवं 21 नवंबर 23 दो दिन अभियान चला रही है। दो दिन समस्त रेलवे कार्यालयों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों से नई पेंशन स्कीम को बंद कराने के लिए रेल हड़ताल करने के पक्ष और विपक्ष में मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
पूरे देश में स्ट्राइक बैलेट पेपर में मतदान कराकर रेल हड़ताल की सहमति बनाई जा रही है, और आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व तिथि निश्चित करके पूरे देश में रेल रोकने की योजना है। शौक नहीं मजबूरी है, अब हड़ताल जरूरी है, के नारों के साथ शाखा अध्यक्ष भागीरथ मीना, सचिव कुंदन अगलावे, तरुण शुक्ला, आकाश यादव, हेमराज सिसोदिया, संतोष, शंकर राव, पुरषोतम सैनी, अमित सोनिया, रोहित तिवारी, मिथलेश मौर्य, विनोद सोनी, दीपक विश्वकर्मा, शैलेंद्र यादव, हेमन्त सैनी, द्रोपदी माइकल, अमित सहित समस्त शेड कर्मचारी, महिला साथी, युवा साथी उपस्थित रहे।