वोट देना है जरूरी, लेकिन सही मतदान उससे ज्यादा जरूरी : पाराशर

वोट देना है जरूरी, लेकिन सही मतदान उससे ज्यादा जरूरी : पाराशर

– अबकी बार मत नहीं होगा बेकार
– कलेक्टर एवं सीईओ के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। पंचायत चुनावों के पहले चरण में जहां लगभग 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर उनमें से लगभग 15 प्रतिशत मत निरस्त हो गये। ऐसा या तो मतपत्र पर दो स्थानों पर मुहर लगाने, मुहर न लगाने, या फिर दो प्रत्याशियों के बीच की लाईन पर मुहर लगाने से निरस्त हुये। आने वाले दो चरणों में इसे कम करने के लिये उत्कृष्ट केसला के राजेश पाराशर आम लोगों के बीच डमी मतपत्र दिखाकर मतदान का सही तरीका समझा रहे हैं।
श्री पाराशर ने बताया कि वे नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में ये जागरुकता कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम में बटन दबाने एवं बीप बजने के साथ ही किसी न किसी प्रत्याशी को मत मिलता है, लेकिन चार मतपत्र में मुहर लगाने के दौरान वृद्धों एवं नव मतदाताओं से गलती होने की संभावना रहती है। गलत स्थान पर मुहर लगने से मत निरस्त हो सकता है। मतदान में सहीं तरीके से मुहर लगाकर वोट डालने का संदेश देने के लिये डमी मतपत्र की मदद से वे जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। इसमें आमलोगों को मुहर लगाने का सही तरीका प्रायोगिक रूप से समझाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में एमएस नरवरिया, शिक्षक राजा पाराशर सहयोग कर रहे हैं।

इन परिस्थितियों में मत निरस्त हो सकता है

  • – किसी एक पद के लिये मुहर अगर एक से अधिक प्रत्याशियों के लिये लगाई गई हो।
    – मुहर अगर दो प्रत्याशियों के बीच में बनी ठीक जालीदार विभाजक पर लगी हो ।
    – अगर किसी ने पेन से अपना नाम या पहचान मतपत्र पर लिख दी हो।
    – किसी ने प्रत्याशी के कॉलम में न लगाकर मतपत्र के उपर या पीछे मुहर लगा दी हो
    – अगर किसी भी प्रत्याशी को मुहर न लगाई हो।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!