इटारसी। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जिले में भारी वर्षा के साथ गरज और चमक भी प्रारंभ हो गयी है।
शाम पांच बजे से मूसलाधार बारिश प्रारंभ हो गयी है, साथ ही बादल की गरज और बिजली की चमक भी चल रही है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा विदिशा में भी ऐसे ही मौसम की चेतावनी दी है। यहां 64.5 मिमी से 115.5 मिमी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं आरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही सीहोर, रायसेन, रतलाम, शाजपुर, आगर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। भोपाल राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडोरी, अनपूपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह व सागर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।