इटारसी। तवा नगर (Tawa Nagar) के मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग (Madhya Pradesh Irrigation Water Resources Department) स्पोट्र्स क्लब (Sports Club) के तवा परियोजना (Tawa Project) अध्यक्ष एवं शूटिंग बॉल (Shooting Ball) के खिलाड़ी रफीक खान (Rafiq Khan) अमीन के पद से सेवानिवृत हुए। क्लब की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा पुरम बशारत खान (Basharat Khan) ने तवा बांध (Tawa Dam) का छायाचित्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र अनुभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने प्रदान किया। इस अवसर पर आरके सोनारे, मनोज बाघमारे, वफात खान, देवेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, मूर्ति सूरसिंह, चंपालाल, बसु साहू उप यंत्री सहित परिजन ईस्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।