इटारसी। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट देने का निर्णय, हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे वाला है। यह शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्लान है ताकि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को डुबोया जा सके। इस बार तो बुदनी भी बचाना मुश्किल है, पूरा मंत्रिमंडल हार रहा है। उनको पता है कि हम तो जा रहे हैं, फिर उनके प्रतिद्वंद्वी नेताओं को भी लपेटना चाहते हैं, कल ही उन्होंने सबको टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। वे यहां एक्सप्रेस इलेवन में पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, अभय दुबे, संगीता शर्मा, पूर्व विधायक अर्जुनलाल पलिया, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू, शिवाकांत गुड्डन पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे। कांग्रेस की टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टिकट 4-5 अक्टूबर के बाद कभी भी घोषित हो सकती है, अभी पार्टी की जनआक्रोश यात्राएं चल रही हैं, इसके बाद हम केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर निर्णय ले लेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा के भ्रष्टाचारों और घोटालों की फाइलें खोली जाएंगी और भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
जन आक्रोश यात्रा क्यों ?
सुरजेवाला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की 18 साल की सरकार के अत्याचार के किले को जनता द्वारा ढहाने यह जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है, इसमें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने मप्र के भविष्य को लूट लिया है। भाजपा के डीएनए ही किसान, आदिवासी, दलित, मजदूर, महिला, पिछड़ा और युवा विरोधी है। भाजपा ने मध्यप्रदेश को हर पायदान पर बीमारू प्रदेश की श्रेणी में जाकर खड़ा कर दिया है। केन्द्र की संसदीय समिति की रिपोर्ट है कि 2015-16 के मुकाबले किसानों की आय गिरी है, किसान आत्महत्या नहीं करेगा तो क्या करेगा।
सबसे भीषणतम बेरोजगारी है
उन्होंने कहा कि मप्र में 2 करोड़ रोजगार घट गये हैं, रिपोर्ट है कि 45 वर्ष में इस समय मप्र में सबसे भीषणतम बेरोजगारी है। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा लिए छह वर्ष बीत गये हैं और अब तक नतीजा नहीं आया है, पिछले दो साल में 9 परीक्षाएं ली हैं और एक का भी परिणाम आज तक घोषित नहीं हुआ है, मेडिकल, डेंटल में इतना बड़ा घोटाला हुआ है कि सीबीआई को कोर्ट में कहना पड़ा कि इतना बड़ा घोटाला है, हम इसकी जांच नहीं कर पाएंगे।
अत्याचार में प्रथम है मध्यप्रदेश
दलित अत्याचार में मप्र नंबर वन है, महिला अत्याचार में प्रथम है, कल ही महाकाल की नगरी में एक 12 वर्ष की अबोध बच्ची के साथ रेप की अमानवीय घटना हुई, खून से लथपथ बच्ची घंटों सड़कों पर घूमती रही, लेकिन शिवराज को उत्सव मनाने से फुर्सत नहीं। मप्र के गृह मंत्री कहते हैं कि हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं, हीरोइन के कम कपड़े उनको तत्काल दिख जाते हैं, इस मामले में उनको रिपोर्ट मंगानी पड़ रही है। प्रदेश में 18 साल में 58 हजार महिलाओं से बलात्कार हुए हैं, 68 हजार महिलाओं का अपहरण हुआ है, बच्चों पर अत्याचार हुए हैं।
पैसा खा गये भाजपायी
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपायी किसानों के मुआवजे का पैसा खा गये, पोषण आहार में घोटाला, 45 लाख स्कूली बच्चों की वर्दी खा गये, लॉक डाउन में वो अनाज बांटा जिसे जानवर भी नहीं खा सकते। 10 हजार स्कूलों में मास्टर नहीं हैं या एक मास्टर है। शिवराज, सिंधिया और विजयवर्गीय के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं और गरीब का बच्चा उन सरकारी स्कूलों में जहां मास्टर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन 18 वर्षों में भाजपा ने मध्यप्रदेश को बेच दिया है, इस वक्त मध्यप्रदेश 5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में है और शिवराज कर्ज लेते जा रहे हैं।