क्या इसलिए होती है ट्रांसफार्मर से ऑयल की चोरी

क्या इसलिए होती है ट्रांसफार्मर से ऑयल की चोरी

इटारसी। खेतों में चोर सक्रिय हैं, वे अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के ट्रांसफार्मर (Transformer)से ऑयल (Oil) चुरा रहे हैं। ये चोर बिजली विभाग और किसानों की परेशानी का सबब बने हुए हैं, कई शिकायतों के बावजूद पुलिस (Police)इन तक नहीं पहुंच पाती और ये थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद पुन: वारदात को अंजाम दे देते हैं। फिर एक गांव के खेतों से किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से चोर हजारों का ऑयल ले उड़े हैं।
घटना डोलरिया थाना (Dolaria)अंतर्गत ग्राम सांवलखेड़ा (Sanvalkheda)की है, जहां विनोद (Vinod) पिता मदन सिंह राजपूत(Madan Singh Rajput)ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चुरा लिया है। चोरी गये ऑयल की कीमत 70,563 रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

क्या काम आता है ट्रांसफार्मर ऑयल

विभाग के अधिकारियों की मानें तो ट्रांसफार्मर ऑयल केवल ट्रांसफार्मर के ही काम आता है, इसकी न तो डीजल (Diesel)-पेट्रोल (Petrol)में मिलावट की जा सकती है और ना ही यह दूसरे अन्य काम आता है। वैसे माना जाता है कि चोर ये ऑयल नीम-हकीमों को बेचते हैं, और इससे जोड़ों का दर्द ठीक करने का दावा किया जाता है। बताया जाता है कि सड़क किनारे जड़ी-बूटी बेचने वालों के लिए ट्रांसफार्मर आयल काफी मायने रखता है। कुछ पुराने लोगों की मानें तो इसकी मालिस से पुराने गठिया से लेकर जोड़ों का दर्द ठीक होता है, यही वजह है कि यह चोरों की निगाह में चढ़ गया है। ये चोर ऑयल चुराकर शीशियों में भरकर नीम-हकीमों तक पहुंचा देते हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!