रामविलास की संदेहास्पद मौत की जांच कब पूरी होगी

Post by: Rohit Nage

Issue of bad roads of Hoshangabad raised in Legislative Assembly

– विधायक ने किया गृहमंत्री से सवाल
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने विधानसभा में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से सवाल किया है कि रामविलास (Ram Vilas) आ. सुंदरलाल (Sunderlal) की 11 जून 2013 को हुई संदेहास्पद मृत्यु की जांच 9 अक्टूबर 2020 से सीआईडी (CID) द्वारा की जा रही है, क्या उक्त प्रकरण में साक्ष्य एकत्र का जांच पूरी कर ली है?

यदि नहीं तो जांच कब तक पूरी होने की संभावना है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा में जवाब दिया है कि जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है, घटना लगभग 8 वर्ष से अधिक पुरानी अकाल मृत्यु से संबंधित है, घटना के संबंध में प्रमाण एकत्र किये जा रहे हैं, जांच कब तक पूर्ण होगी, समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!