आंगनवाड़ी केन्द्र खेड़ला में महिलाओं ने मेहंदी लगाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत समीपस्थ ग्राम खेड़ला में आंगनवाड़ी केन्द्र पर एकत्र महिलाओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। ज्ञात रहे कि 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है। इसी तारतम्य में जनपद की 49 ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

होली के अवसर पर भी होली को लोकतंत्र की होली के रूप में मनाया एवं वोट करने का संदेश दिया। ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर ने बताया कि सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार के मार्गदर्शन में सभी 49 ग्राम पंचायतों में स्वीप की गतिविधियां की जा रही हैं जिसमें ग्रामीणों को पोस्टर, बैनर, सेल्फी, शपथ दिलाना आदि शामिल हैं।

खेड़ला ग्राम में महिलाओं ने हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी महिलाओं ने शपथ भी ली। आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित महिलाओं में सचिव वंदना चौरे, एएनएम मंजू पटैल, आशा सुपवाईजर अंजू वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा बकोरिया, नीता मेहरा, आशा कार्यकर्ता मीना वर्मा, सहायिका शकुन मीना एवं ग्राम की महिलायें किरण बकोरिया, करिश्मा बकोरिया, वंदना मीना, पायल मीना, अंजू मीना शामिल रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!