हरियाली तीज पर महिलाओं ने किया सुंदरकांड का पाठ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हरियाली तीज (Hariyali Teej) के उपलक्ष्य में सुंदरकांड महिला मंडल (Sunderkand Mahila Mandal), चामुंडा चौराहा (Chamunda Square), इटारसी ( Itarsi) द्वारा सोमवार को पंचवटी हनुमान मंदिर (Panchavati Hanuman Mandir) चामुंडा चौराहा मे हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
महिला मंडल की श्रीमती अनीता तिवारी ने बताया कि विगत 8 वर्षों से यह परंपरा लगातार चली आ रही है । कार्यक्रम में सुंदरकांड भजन पश्चात महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग की सामग्री प्रदान की । कार्यक्रम में अनीता तिवारी सुषमा यादव मीरा तिवारी पार्वती पटेल उषा कुरेले अंजलि नागेश हेमा गुप्ता अनीता राठौर उषा यादव ममता यादव सावित्री सैनी सुमन राठौर रेखा मिश्रा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!