गर्ल्स कॉलेज में एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में एनएसएस के द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज की कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अर्पित त्रिवेदी सर्जिकल विशेषज्ञ, गणेश उपरारिया आईसीटीसी प्रभारी, एचआईवी-एड्स तथा प्रज्ञा सोशल ऑर्गेनाइजेशन इटारसी के बसंत सोनी व सुमित यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन व वंदन के साथ किया।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा कहा कि एचआईवी की रोकथाम, उपचार व देखभाल के बारे में उपकरणों और संसाधनों के साथ सार्वजनिक जागरूकता और शिक्षा अभियान प्रभावी हथियार साबित हो रहे हैं। डॉ. अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि एचआईवी के चारों कारणों जैसे रक्त संचरण, असुरक्षित यौन संबंध, इंजेक्शन साझा करना, गर्भावस्था प्रसव या स्तनपान कराना के संबंध में सभी को सही जानकारी होना आवश्यक है। आपने कहा कि सक्रमित व्यक्ति ए-आर-टी की दवा लेकर एक सामान्य मनुष्य की भांति जीवन जी सकता है।

आईसीटीसी प्रभारी गणेश उपरारिया ने कहा कि महाविद्यालय में चल रहे रेड रिबन कार्यक्रम के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं को इस संबंध में संदेश दे सकते हैं तथा एचआईवी- एड्स जैसी गंभीर बीमारी से खुद को एवं समाज को बचा सकते हैं। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि सही जानकारी व बचाव ही एड्स का सही इलाज है। वर्तमान समय में जागरूकता कार्यक्रम हमारी सामाजिक आवश्यकता भी है।

एनएसएस प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस दिशा में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम की संचालिका डॉ. श्रद्धा जैन ने कहा कि छात्राएं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को समाज में देने का कार्य करें। कार्यक्रम में डॉ कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया, शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप तथा छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!