इटारसी। मेहरागांव स्थित मां नर्मदा महाविद्यालय में आर्ट एंड क्रॉफ्ट विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्य कार्यशाला प्रभारी सहायक प्राध्यापक संतोष यादव के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला में छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को आर्ट एवं क्राफ्ट की विभिन्न विधाओं जैसे कैनवास पेंटिंग, स्केचिंग, वर्ली आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, लैंड स्कैप, पपरमेसी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में सहायक प्राध्यापक श्रीमती सोनल जैन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज महाविद्यालय संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कार्यशाला का समापन हुआ।