इटारसी। बंगाल की खाड़ी से उठा यास (YAAS) तूफान कमजोर हो कर वर्तमान में अति कम दवाब का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure Area) के रूप में बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश पर केंद्रित हैं। जिसके प्रभाव से अगले 2-3 दिनों के दौरान होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी हैै कि अगले 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहींं कहींं बिजली चमकने/ गिरने एवं तेज हवा 30-40 किमी / घंटा चलने का पूर्वानुमान है । पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा उज्जैन इंदौर और होशंगाबाद संभाग के हरदा, खिरकिया और सिवनी मालवा मेें वर्षा दर्ज की गई है।