प्रधानमंत्री का जन्मदिन युवक कांग्रेस ने ऐसे मनाया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिवस, 17 सितंबर को देश भर में राष्ट्रीय बेरोजग़ार दिवस के रुप में मनाने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में जिले भर में युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किए।
होशंगाबाद विधानसभा के इटारसी में प्रदेश सचिव मयूर जयसवाल, जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा और विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस के नेतृत्व में हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया जिसमें युवाओं ने सब्जी बेचकर, जूते पालिश कर और चाय बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा ने कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी आज अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी संपत्ति अपने मित्रों को बेच रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की लड़ाई भी हम निरंतर लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर अर्जुन भोला पूर्व नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रतीक मालवीय एनएसयूआई प्रदेश सचिव, गौरव चौधरी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, संजय मेहरा विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस, विक्की आर्य महामंत्री युवा कांग्रेस, मयंक चौरे एनएसयूआई नगर अध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष अर्चित नामदेव एनएसयूआई, शुभम सेन, संजीव चौरे, रत्नेश जॉनसन, राहुल राकड़े, शुभम बड़कुर, हार्दिक जैसवाल, हर्ष मौर्य, अतुल वाडीवा, करण प्रजापति, हुतेश दावंडे, पंकज बाथरी, दिन्नू मसाबा, गौरव सुनारिया, पंकज राजपूत, गौरव पांडे, अंकित नामदेव, रजत कनोजिया, अनुराग नोरिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!