इटारसी। ओवरब्रिज (overbridge) के नीचे सीहोर निवासी एक युवक को एक वाहन चालक ने टक्कर मार दी। घटना रात करीब 12:45 बजे की है। युवक ने शाम को करीब सवा चार बजे वाहन चालक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के लाड़कुई निवासी फैजान उल्ला पिता रहमत उल्ला खान 29 वर्ष ने वाहन महिन्द्र पिकअप क्रमांक एमपी 12 जीए 2048 के चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।