इटारसी। जीआरपी ने एक महिला यात्री को उसका खोया बेटा तलाश करके सौंपा है। घटना शनिवार की है, जब इटारसी से अपने पुत्र के साथ जबलपुर जा रही एक महिला का अपने बेटे से साथ छूट गया था। मां को अपने साथ न पाकर पुत्र ने जीआरपी की मदद ली।
मिली जानकारी के अनुसार इटारसी से जबलपुर अपने पुत्र आशीष के साथ जा रही महिला अनिता बाई का मुसाफिरखाने में आने के बाद पुत्र आशीष से साथ छूट गया। आशीष ने काफी देर तक अपनी मां की इधर उधर तलाश की और जब उसकी मां नहीं मिली तो उसने जीआरपी आरक्षक विष्णु मूर्ति शुक्ला से मदद मांगी। श्री शुक्ला ने सीसीटीव्ही कैमरे की सहायता से उन्हें तलाश कर खोज निकाला। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अपनी मां को पाकर आशीष ने आरक्षक को धन्यवाद दिया और दूसरी ट्रेन से जबलपुर चला गया।