इटारसी। महिला कल्याण समिति, आयुध निर्माणी इटारसी ने आर्डनेंस क्लब में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन निर्माण के महाप्रबंधक एचआर दीक्षित ने किया। कला प्रदर्शनी मेें होशंगाबाद तथा इटारसी के आसपास के कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाओं की सुंदर प्रदर्शनी प्रस्तुत की जिसमें ऑयल कलर, फैब्रिक कलर, फोटो कलर से कैनवास, कपड़े और कागज पर पेंटिंग, टाई पर पेंटिंग, कागज से विभिन्न प्रकार का क्राफ्ट वर्क जैसे फूल, लैंप, पॉट डेकोरेशन आदि था।
आयुध निर्माण के कार्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी शेखर पांडेय ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण शिवानी अलवने रहीं जो एक दिव्यांग बच्ची है। इस बच्ची ने अपने मुंह से पेंसिल पकड़कर आश्चर्यजनक रूप से चित्रकारी दिखाई। उसने चित्रकारी के अनेक नमूने प्रस्तुत किये। सभी लोगों ने उसकी प्रतिभा की जमकर सराहना की। इस दौरान महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि दीक्षित एवं जीएम एचआर दीक्षित ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किये।