होशंगाबाद।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षा विभाग की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्यालय पर निवास नही करने वाले प्राचार्य, शिक्षकों का वेतन आहरण नहीं किया जाए। शैक्षणिक कार्य में लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए तथा ऐसे शिक्षक जिनका स्थानांतरण हो गया है और उन्हें यदि भारमुक्त नहीं किया है, तो तत्काल भारमुक्त किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय में कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी विषयों के साप्ताहिक टेस्ट नियमित रूप से आयोजित करें और उनका नियमित मूल्यांकन किया जाए ताकि टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थी आधारभूत अवधारणाएं ग्रहण कर सके। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय बनखेड़ी के प्राचार्य को मुख्यालय पर निवास नहीं करने व तिमाही परीक्षा में परिणाम संतोषजनक न होने पर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरलाय के प्राचार्य गीता मोदी को लगातार अपने कार्य पर अनुपस्थित रहने और परीक्षा परिणाम अत्यंत खराब होने पर गहरी नाराजी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त दोनों को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विद्यालय जहां 40 प्रतिशत से कम परिणाम है ऐसे विद्यालयों के प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। संकुल प्राचार्य एवं अन्य प्राचार्यो को निर्देश दिये कि एक शाला एक परिसर अंतर्गत रिक्त कक्ष का सदुपयोग करें व उस कक्ष में लैब, पुस्तकालय व अन्य शैक्षणिक गतिविधियां कराएं। सभी शिक्षक वर्क बुक को हल करने के लिए बच्चो को दें एवं नियमित वर्क बुक की जांच कर उसकी एंट्री पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। सभी टीचर, टीचर हैंड बुक का गहन अध्ययन कर उसी अनुरूप बच्चों को शिक्षा दें। कलेक्टर ने कहा कि 5 वी व 8 वी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के माता पिता को सूचित करें कि इस वर्ष से 5 वी एवं 8 वीं की परीक्षा बोर्ड पैर्टन पर होगी। अत: बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षक बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए प्रेरित करें।