आवास योजना हितग्राहियों के लिए शिविर

Post by: Manju Thakur

संबल योजना के तहत शिविर
इटारसी। नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने ईडब्ल्यूएस के लिए पंजीयन कराके राशि जमा की है, उनके लिए शिविर 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से नपा परिसर में लगाया जाएगा।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि शिविर में उन हितग्राहियों को आना है, जिन्होंने ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए नपा में राशि जमा करके अपना पंजीयन कराया है। हितग्राहियों को उक्त जमा राशि की रसीद साथ में लाना होगा। उनको शिविर स्थल पर आगामी कार्यवाही की जानकारी प्रदान की जाएगी। हितग्राहियों को अपने साथ अपनी दो फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, वोटर आईडी, बैंक की पासबुक की कॉपी और 12 चेक लेकर आना है।

संबल योजना के तहत शिविर
बुधवार 26 सितंबर को को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना 2018) के अंतर्गत पंजीकृत किए असंगठित श्रमिकों के पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण करने के लिए शिविर लगाकर काड्र्स का वितरण किया जाएगा।
पहला शिविर नगर पालिका प्रांगण में वार्ड नंबर 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31, 32 के हितग्राहियों का होगा। ये सभी वार्ड पुराने नंबरों के हैं। शिविर का समय दोपहर 3 बजे से रहेगा एवं दूसरा शिविर ब्रिज के नीचे पीपल मोहल्ले में लगाया जाएगा इसके अंतर्गत वार्ड नंबर 7, 8, 9 के हितग्राही शामिल किए जाएंगे। यह शिविर का दोपहर 2 बजे से रहेगा।

error: Content is protected !!