इटारसी। विदेशी रोटेरियन इटारसी के अपने साथियों के निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। रोटरी इंटरनेशनल आस्ट्रेलिया के 10 सदस्य जिसमें 8 महिलायें एवं दो पुरूष हैं, इस समय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। 6 एवं 7 फरवरी को वह इटारसी में रहेंगे।
6 फरवरी को उन्हें तवाडेम का निरीक्षण कराया गया एवं तवा डेम से होशंगाबाद जिले की खेती को जो सिंचाई हेतु पानी मिलता है और खेती का जो विकास इस जिले में हुआ है उसके लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। 7 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 11 बजे गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांतिधाम श्मशानघाट में आस्ट्रेलिया से आए रोटेरियन वृक्षारोपण करेंगे एवं शांतिधाम में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
गुरूवार को साईं कृष्णा परिसर में अतिथि रोटेरियनों का स्वागत किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सचिव पंकज गोयल, रितेश शर्मा, संदीप खंडेलवाल, प्रशांत जैन, मेघराज राठी, प्रमोद बावेजा एवं ललित अग्रवाल ने स्वागत किया।