होशंगाबाद। कलेक्टकर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम इटारसी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान किराना सामग्री की घर पहुंच सुविधा हेतु किराना व्यवसायियों को अधीकृत किया है। अधिकृत किराना व्यगवसायी जन समान्य से मोबाइ्ल पर प्राप्त मांग अनुसार निर्धारित दर पर सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। घर पहुंच सुविधा हेतु अधिकतम 20 रूपये डिलीवरी चार्ज निर्धारित किया गया है।
एसडीएम इटारसी हरेन्द्र नारायण ने किराना व्यवसायियो को निर्देशित किया है कि होम डिलीवरी बॉय द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर आदि का उपयोग करें यह सुनिश्चित किया जाए। घर पहुंच सुविधा हेतु निम्न किराना व्यापारियो को अधिकृत किया है। गांधी किराना स्टोर्स मोबाइल नं. 9425040201, सुनिल सुपर बाजार मालवीय गंज रोड इटारसी मो.नं. 8889006576, मामराज मंगलचंद चावल लाईन इटारसी 9425367111, मिश्रीलाल एण्ड संस बडे मंदिर के सामने 7000276441, निधी प्रोवीजन पुरानी इटारसी 9826761692, मारूती ट्रेडर्स पत्ती बाजार 9826412420, आरबन सिटी माल न्यू यार्ड 8109406050, होम डिलीवरी सर्विसेज पंजाबी मोहल्ला 9907141141, न्यू अजय किराना भारत टाकीज रोड 9009551557, जय इन्टर प्राइजेस वृन्दावन काम्पलेक्स तालाब के पास 9406553276, नेमी चन्द्र मुकेश कुमार जैन दुर्गा चौक 7000727276, खण्डेलवाल किराना एण्ड प्रोविजन स्टोकर चावल लाईन दुर्गा चौक छोटा सराफा बाजार इटारसी 9977997679, भगवानदास प्रेम कुमार 9300367894, दौलतराम किराना 9425643152, हीरामल रतनमल 8962845570, प्रेमचंद्र दौलतराम 7224002233, कनक ट्रेडर्स 9826350996 एवं न्यू हसीजा किराना मो.नं. 9827610003 को अधिकृत किया गया है।