इतिहास क्लब का गठन किया

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के इतिहास विभाग ने भविष्य के उभरते इतिहासकारों के रूप में विद्यार्थियों के लिए इतिहास क्लब का गठन किया। प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने इतिहास क्लब के उद्घाटन पर क्लब के परिचय पत्र का विमोचन करते हुए कहा कि इतिहास का कैनवास व्यापक है। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि गांवों के इतिहास को लिपिबद्ध करे ताकी आने वाली पीढ़ी अपने स्थानीय इतिहास को समझ सके। डॉ बी सी जोशी ने बधाई देते हुए कहा कि इतिहास हमारी सदियों की धरोहर है। डॉ हंसा व्यास ने बताया कि इतिहास के विद्यार्थी धरोहर मित्र हैं। वे समय समय पर स्कूल के विद्यार्थियों को तथा नागरिकों के बीच जाकर उन्हें संस्कृति, परम्पराओं का वैज्ञानिक आधार बताकर उन्हें संरक्षित करने तथा सहेजने के लिए जागरूक करते हैं। इस क्लब का उद्देश्य है इतिहास के प्रति समझ बढ़ाना। इतिहास परिषद के सचिव अंकित शर्मा का कहना है कि इस तरह के क्लब हमें शोध कार्य के लिए प्रोत्साहन देते हैं। डॉ कल्पना विश्वास ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य केवल किताबी इतिहास बताना ही नहीं बल्कि इतिहास की समझ बढ़ाना भी है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर इतिहास क्यों पढ़े विषय पर सेमिनार आयोजित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!