इनरव्हील क्लब :  नयी टीम ने किया पौधरोपण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज इनरव्हील क्लब इटारसी की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रुति राकेश अग्रवाल, सचिव मीना उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम प्रभात खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष कुसुम किरण तिवारी, आईएसओ शीतल इंदरजीत अरोरा, सह सचिव रेणु नवनीत कोहली को चुना गया।
क्लब के प्रथम प्रोजेक्ट के रूप मे स्वछ भारत अभियान के तहत सभी रेल यात्रियों को रेल परिसर ओर ट्रेन को साफ रखने का सभी इनरव्हील क्लब सदस्यों ने संदेश दिया, साथ ही रेल परिसर में 15 गुणा 20 का होर्डिंग भी लगाया गया।
उसी दिन दूसरे प्रोजेक्ट के तहत वर्धमान पब्लिक स्कूल में बहुत सारे पौधों का रोपण भी किया। क्लब की नयी टीम ने बताया कि आगे भी इनरव्हील क्लब इटारसी नवीन प्रोजेक्ट देता रहेगा। क्लब को वर्धमान स्कूल प्रबंधन के प्रशांत जैन और दीपक जीडी अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि जिन पौधों का रोपण किया है वे सारे भविष्य में हमें विशाल वृक्षों के रूप में देखने को मिलेंगे।

error: Content is protected !!