इटारसी। सोमनाथ राजकोट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कैंसर के मरीज कौशल सिंह की अचानक इटारसी स्टेशन पर तबीयत खराब हो जाने से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के अंतर्गत ग्राम मंहगवा कलॉ निवासी 45 वर्षीय कौशल पिता जगदीश सिंह रघुवंशी पिछले 1 साल से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा था। उसका इलाज अहमदाबाद के कैंसर रिसर्च सेंटर में चल रहा था। रविवार को अपने रूटीन चेकअप के लिए वह अपनी पत्नी अनिता और छोटे भाई बृजेश के साथ अहमदाबाद जा रहा था। इटारसी स्टेशन आने पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गया। घबराए परिजनों ने जीआरपी की सहायता ले 108 के माध्यम से उसे शासकीय डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।