होशंगाबाद। रेत चोरों ने अब डंपरों पर नियंत्रण कर लेने के बाद एलपी ट्रकों का इस्तेमाल शुरु कर दिया है। बाकायदा रेत भरकर ट्रकों को तिरपाल से ढंक दिया जाता है ताकि किसी को शक न हो। लेकिन, रेत चोरों की यह तरकीब भी अधिक दिन नहीं चल सकी और पुलिस ने ऐसे ट्रकों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है।
पुलिस अब एलपी ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत चोरी करने वालों की खबर लेने जुट गई है। आज सोमवार को टीआई देहात थाना आशीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेत चोरों ने पुन: परंपरागत तरीके से एलपी ट्रकों के माध्यम से रेत चोरी प्रारंभ कर दी है। मुखबिर की सूचना पर देहात पुलिस ग्राम बरंडुआ रवाना हुई तथा रास्ते में घेराबंदी की और वाहनों की तलाश प्रारंभ की। तलाश के दौरान ग्राम बरंडुआ से दो एलपी ट्रक एमपी 09, एचजी 5003 के चालक लखन निवासी उज्जैन एवं एमपी 09, एचएफ 8248 चालक बाबूलाल जाट निवासी हाटपिपल्या देवास की जांच की तो उनके पास रॉयल्टी नहीं मिली। दोनों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने मशक्कत के बाद उनको पकड़कर देहात थाना ले आए। उनको अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया है।