एसडीएम की टीम ने 74 क्विंटल चना जब्त किया

इटारसी। कृषि उपज मंडी में किसी व्यापारी का माल किसानों द्वारा बेचने आने की सूचना पर एसडीएम की टीम ने मंडी परिसर में पहुंचकर चना जब्त कर घाटली सोसायटी को सौंपा है। सहायक खाद्य अधिकारी श्रीवास्तव की सूचना पर एसडीएम आरएस बघेल ने नायब तहसीलदार एनपी शर्मा को भेजकर कार्रवाई करायी है।
जानकारी के अनुसार यह चना सुखतवा से आया था। सहायक खाद्य अधिकारी को सूचना मिली थी कि किसान किसी व्यापारी का चना लेकर बेचने की फिराक में हैं। नायब तहसीलदार, आरआई ने मौके पर जाकर देखा तो तीन किसान फूलसिंह पिता सुखचंद निवासी बड़चापड़ा सिलवानी, मांगू पिता लल्ला निवासी भोवदारैयत, राकेश पिता श्रवण मालवीय कालाआखर चना लेकर आए थे। टीम ने मौके से 74 क्विंटल 55 किलो चना जब्त करके घाटली सोसायटी को सौंपा है साथ ही जिस वाहन में चना लाया गया था, वह मंडी परिसर में ही खड़ा किया है। यह चना किसका है, किसी व्यापारी या स्वयं इन्हीं किसानों का है, इसकी जांच होगी। तब तक चना सोसायटी में ही रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!