खबर अपडेट : शिक्षक ने की पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनतलाई में छेड़छाड़ के एक आरोपी स्कूल शिक्षक को ग्रामीणों ने पहले बुरी तरह से पीटा, इसके बाद अपने को बचाने शिक्षक ने खुद को स्कूल के भीतर बंद कर लिया। सूचना पर जब पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक से बात करने भीतर गई तो ग्रामीणों ने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को भी बंद कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी उमेश द्विवेदी और नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने पहुंचकर बमुश्किल उक्त शिक्षक को भीड़ से बचाकर पुलिस वाहन में बिठाया और थाने लेकर आए। एक अन्य पुलिस वाहन में बच्ची और उसके माता-पिता को भी थाना लाया गया है।
बताया जाता है कि गांव का ही रहने वाला एक शिक्षक संतोष मीना पर स्कूल की पांचवी की छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत अपनी मां से की थी। घटना बुधवार की बतायी जा रही है। आज बच्ची के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उक्त शिक्षक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। गांववालों ने पुलिस के भीतर जाने के बाद बाहर से ताला लगा दिया और एसडीएम तथा कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे। अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कम हुआ और आरोपी शिक्षक को पुलिस अपने साथ रामपुर थाना ला सकी। बच्ची से जानकारी मिलने के बाद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव के प्रायमरी स्कूल के पास जमा हो गए थे। स्कूल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे तो घरों की छतों पर भी सैंकड़ों लोग खड़े थे। अधिकारियों के पहुंचने तक पुलिस ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से बाहर निकालने का जोखिम नहीं उठाया, क्योंकि ग्रामीण काफी गुस्से में थे। आखिरकार अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को आरोपी पर सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया, इसके बाद ही आरोपी शिक्षक को पुलिस अपने साथ ला सकी।

सीएम डयूटी पर थे एसडीओपी
जिस वक्त ग्राम सोनतलाई में ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला भवन को घेर रखा था उस वक्त एसडीओपी उमेश द्विवेदी सिवनीमालवा में सीएम की सुरक्षा डयूटी में थे। गांव का माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए एसपी अरविंद सक्सेना ने उनको तत्काल सिवनी मालवा से सोनतलाई जाने को कहा। सोनतलाई पहुंचकर एसडीओपी और पुलिस कर्मियों ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से बाहर निकाल का डायल 100 वाहन से इटारसी लेकर आये। वहीं एक अन्य वाहन से पीड़िता और उसके परिजन को भी इटारसी लाया गया। यहां सरकारी अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया।

इनका कहना है…!
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, रामपुर में महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं होने से यहां इटारसी में लाकर प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
उमेश द्विवेदी, एसडीओपी

हमने शाला के प्रधान पाठक से रिपोर्ट मंगाई है, रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक को तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
आशा मौर्य, बीईओ

Sai Krishna1

gold 092018

error: Content is protected !!